भिंड में सराफा व्यापारी से लूट मामले में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को बदमाशों ने सराफा व्यापारी से कट्टे के दम पर लूट की थी, जिसके बाद से पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी और महज 6 घंटे बाद भागते वक्त 2 बदमाशों के पैर में गोली जा लगी, जिन्हें अटेर क्षेत्र में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं तीसरा आरोपी मुरैना का निवासी बताया जा रहा है।