महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर (Kolhapur) में औरंगजेब और टीपू सुल्तान के समर्थन को लेकर बवाल मच गया है। कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और ये पोस्ट वायरल हुआ। इसके विरोध में हिंदू संगठनों के लोगों ने लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन के सामने विरोध जताया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया।

औरंगजेब और टीपू पर बवाल

जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों ने कोल्हापुर में औरंगजेब और टीपू सुलतान का स्टेटस अपने मोबाइल पर रखा था, जिसके बाद आज कुछ हिंदू संगठन इसके विरोध प्रदर्शन के लिए इकठ्ठा हुए थे। हिंदू संगठनों ने आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज ‘कोल्हापुर बंद’ का आह्वान किया था।

यह भी पढ़ें- 2000 के नोट पर RBI के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, जल्द सुनवाई से SC का इंकार

हिंदू संगठनों के विरोध मार्च के वक्त पुलिस की ओर से हालात को कंट्रोल करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ने की आशंकाओं को देखते हुए प्रशासन की ओर से 19 जून तक भीड़ लगाने पर रोक लगा दी गई है।

सीएम शिंदे का बयान

मामले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा, “राज्य में क़ानून व्यवस्था बनाए रखने की ज़िम्मेदारी सरकार की है। गृह विभाग और मंत्री अधिकारियों के साथ संपर्क में है और मैं भी अधिकारियों के साथ संपर्क में हूं। लोगों से क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील करता हूं।”

औरंगजेब की तारीफ करने वालों के लिए कोई माफी नहीं- फडणवीस

वहीं, कोल्हापुर की घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि औरंगजेब की तारीफ करने वालों के लिए महाराष्ट्र में कोई माफी नहीं है। पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। साथ ही यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि लोग भी शांति बनाए रखें, कहीं कोई अप्रिय घटना न हो।

यह भी पढ़ें- MP: बोरवेल में फंसी सृष्टि, बचाने की कोशिशें जारी, सेना को भी बुलाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here