देश की राजधानी दिल्ली में दिल दहला ​देने वाले साक्षी हत्याकांड (Sakshi Murder Case) के आरोपी साहिल खान की पुलिस रिमांड बढ़ा दी गई है। शाहबाद डेरी इलाके में हुए इस क्रूर हत्याकांड में साहिल की रिमांड खत्म होने पर दिल्ली पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी की पुलिस हिरासत तीन दिनों के लिए बढ़ाई गई।

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आरोपी को सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने आरोपी को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था।

यह भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा की जांच अब न्यायिक आयोग करेगा, अमित शाह ने दी जानकारी, पीड़ितों को 10 लाख की आर्थिक मदद

पुलिस की पूछताछ जारी

रिमांड में पूछताछ के दौरान साहिल पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा है। वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है। साक्षी की हत्या के बाद उसने पुलिस से बचने के लिए हर तरकीब का सहारा लिया। बुलंदशहर जाने से पहले साहिल रिठाला गया और वहां हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार छिपाया फिर दो बसें बदलकर बुआ के घर जाकर छिप गया था। आरोपी ने इस निर्मम हत्या को क्यों अंजाम दिया। अब तक दिल्ली पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है।

चैट और कॉल डिटेल जांच रही पुलिस

पुलिस ने आरोपी का मोबाइल बरामद कर लिया है और सीडीआर (कॉल डिटेल रिकार्ड) व व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम चैट खंगालनी शुरू कर दी है। साहिल के मोबाइल से कुछ अहम जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपित के दोस्तों और साक्षी की सहेलियों से पूछताछ कर उनके मोबाइल के चैट की पड़ताल कर रही है।

बता दें, साहिल पर आरोप है कि शाहबाद डेरी इलाके में उसने पहले 16 साल की किशोरी साक्षी को चाकू से गोदा और फिर पत्थर से सिर कुचलकर मार डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here