सनावद के बेड़िया पुलिस ने किसानो से ट्रैक्टर और ट्रालियों को कंपनियों मे अटैच करने के नाम पर फर्जीवाडा कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है… मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है… साथ ही 12 टैक्टर और 5 ट्राली जब्त किए हैं… ..जानकारी के मुताबिक आरोपी किसानो को किराये का लालच देते थे… और मुनाफे नाम पर फर्जीवाडा कर ट्रैक्टर- ट्राली को गिरवी रखकर धोखाधडी करते थे.. जब्त टैक्टर ट्राली की कीमत 81 लाख पचास हजार रूपये बताई जा रही है…।
किसानो को मुनाफे की लालच देकर कंपनी में अटैच करने के नाम पर प्रतिमाह 18 हजार से 25 हजार रूपये किराया देने के नाम पर आरोपी धोखाधडी करते थे..। ट्रैक्टर ट्राली किसानो से लेकर आरोपी गिरवी रख देते थे.. पुलिस ने बैतूल, देवास और सोनकच्छ से 12 टैक्टर और 5 ट्राली जप्त की है…।. आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है…।