मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब पांच महीने का समय शेष है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस में सेंधमारी और आया राम गया राम का खेल शुरू हो गया है. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के समर्थक और शिवपुरी के कद्दावर नेता बैजनाथ यादव वापस कांग्रेस में शामिल हो गये हैं.

बैजनाथ ने बुधवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बैजनाथ को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. कांग्रेस में शामिल होने के बाद बैजनाथ सिंह यादव ने बीजेपी में कार्यकर्ताओं की सुनवाई न होने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- फिर मानहानि केस में उलझे राहुल गांधी, कर्नाटक की अदालत ने भेजा नोटिस, सीएम और डिप्टी सीएम को ​भी नोटिस

सिंधिया के साथ छोड़ी थी कांग्रेस

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टक समर्थक मानें जाते हैं. जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस को छोडक़र बीजेपी में शामिल हुए थे, तब बैजनाथ यादव भी उनके साथ कांग्रेस को छोडक़र बीजेपी में आ गए थे। आज उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली है.

400 गाड़ियों का काफिला

इससे पहले मंगलवार को सिंधिया समर्थक रहे बैजनाथ यादव ने भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश कार्य समिति सदस्य सहित सभी पदों से इस्तीफा देकर पुष्टि कर दी थी कि अब वे बीजेपी में नहीं रहेंगे। इस दल बदल के दौरान बैजनाथ यादव ने अपनी ताकत का भी अहसास कराया. लगभग 400 गाडिय़ों के काफिले के साथ बैजनाथ यादव अपने समर्थकों के साथ राजधानी भोपाल स्थित पीसीसी कार्यलय पहुंचे और कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

यह भी पढ़ें- लंदन में हैदराबाद की लड़की को मारा गया चाकू, मौत

कोलारस से चाहते हैं टिकट

बैजनाथ सिंह यादव शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से टिकट चाहते हैं। सूत्रों का कहना है कि ज्योतिरादित्य अपने समर्थक महेंद्र सिंह यादव को कोलारस में ज्यादा प्रमोट कर रहे हैं। इसलिए बैजनाथ सिंह की सिंधिया खेमे में पटरी नहीं बैठ रही। वैसे बैजनाथ सिंह यादव की पत्नी कमला यादव शिवपुरी की जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं। इसके अलावा बैजनाथ सिंह यादव कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे हैं।

यह भी पढ़ें- CYCLONE BIPARJOY: गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में नुकसान करेगा चक्रवाती तूफान, भारी बारिश का अर्लट, PM MODI ने भी की बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here