समूचे उत्तर भारत में लोगों को झुलसा रही गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, झारखंड, विदर्भ, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बहुत गंभीर हीटवेव की स्थितियों का अनुमान लगाया है.

यूपी-बिहार में 98 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले 3 दिनों में जारी हीटवेव से 98 लोगों की मौत हो चुकी है. यूपी में 54 और बिहार में 44 लोग शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 15, 16 और 17 जून को बुखार और सांस लेने में तकलीफ की वजह से 400 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

बिहार के 11 जिलों में हीटवेव का अलर्ट

इनमें अधिकतर की उम्र 60 साल से ज्यादा है. बिहार के 11 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. यहां तापमान 44 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. इसके अलावा नॉर्थ-ईस्ट के राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम में भी बारिश हो रही है.

असम में बाढ़ का कहर

असम में ब्रह्मपुत्र नदी उफान पर है. 13 जिलों में बाढ़ से 38 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा सिक्किम के तीन जिलों में बारिश हुई है. चुंगथांग में शुक्रवार को लैंडस्लाइड की वजह से नेशनल हाईवे बह गया, जिसके बाद यहां 3500 पर्यटक फंस गए. सेना ने इनका रेस्क्यू किया है.

यूपी में दो दिन बाद मिलेगी राहत!

यूपी में बिपरजॉय तूफान के चलते आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिल सकती है. मगर अभी दो दिन गर्मी सताएगी. बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र, गाजीपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, गोरखपुर, महाराजगंज, अंबेडकरनगर, संतकबीर नगर में तापमान गर्म रहेगा.

भुवनेश्वर में पारा 44 डिग्री के पार

ओडिशा के भुवनेश्वर में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है. यहां इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. तेज गर्मी के चलते महिला एथलीट तेजस्विनी शंकर बेहोश होकर गिर गई. वहीं अन्य खिलाड़ियों को सिर पर पानी डालते देखा गया. वहीं राज्य में हीटवेव के चलते एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है.

छत्तीसगढ़ में नहीं पहुंचा मानसून

छत्तीसगढ़ में इस साल जून में पड़ रही भीषण गर्मी को इस मौसमी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. आमतौर पर 10 से 15 जून तक मानसून पहुंच जाता है और मानसून आने से दो-तीन दिन पहले प्री-मानसून की बारिश शुरू हो जाती है. इसलिए जून में ज्यादा गर्मी महसूस नहीं की जाती. इस वर्ष मानसून लेट हुआ और गर्मी भी तेज पड़ने लगी है.

कुछ राज्यों में ​बारिश की चेतावनी

स्काइमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण और मध्य राजस्थान, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा और असम के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here