सिकंदराबाद रेलवे पुलिस को कल ट्रेन में बम रखने की धमकी मिली थी… जिसके बाद से पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की है…मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया …जानकारी के मुताबिक रेलवे पुलसि को पास एक कॉल आया था.. जिसमे कहा गया था कि बेल्लारी एक्सप्रेस में बम रखा गया है… जिसके बाद रेलवे पुलिस एक्शन में आ गई और ट्रेन की पूरी तरह से तलाशी ली गई….जिसके बाद यह एक फर्जी कॉल निकली…फिलहाल पुलिस मामले में आगे कार्रवाई में जुट गई है…।