सीहोर के कुबुरेश्वर धाम में रूद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया गया था, जहां पहले ही दिन श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है, लोगों के हुजूम के आगे प्रशासन ने घुटने टेक दिए, रुद्राक्ष की उम्मीद में भारी संख्या में लोग पहुंच गए, सड़कों पर कई कई किलोमीटर तक जाम लग गया… अव्यवस्था का आलम हो गया,श्रद्धालुओं को खाने-पीने की समस्या बन गई, जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में महाराष्ट्र से एक 52 वर्षीय महिला भी पहंची थी, जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई है, उसे चक्कर आ गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
अपनी कथा के दौरान कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि लोग मौत से डरते हैं, अगर मौत आनी है तो आएगी ही, भले ही आप घर में ही क्यों न हो, आप 7 तालों में ही क्यों न बंद हैं, पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जो लोग रुद्राक्ष के लालच में यहां आ रहे हैं, तो वे न आएं, अपना टिकट कैंसिल करा लें, अगर यहां आना है तो महादेव के लिए आओ, उनसे क्या मिलेगा, उसकी लालच में आओ, रुद्राक्ष के लिए आने की जरूरत नहीं है।