कोरोना से बचाव के लिए कोविशील्ड वैक्सीन बना रहे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपने कार्यकारी निदेश सुरेश जाधव के बयान से खुद को अलग कर लिया है. संस्थान ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि जो कुछ भी सुरेश जाधव ने कहा है वो सीरम इंस्टीट्यूट का बयान नहीं है. दुनिया की सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता ने ये साफ किया कि संस्थान के सीईओ अदार पूनावाला ही एकमात्र आधिकारिक प्रवक्ता हैं. दरअसल, बीते शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव ने एक कार्यक्रम में कहा था कि कोविड वैक्‍सीन के उपलब्ध भंडार और डब्ल्यूएचओ के दिशा.निर्देश पर विचार किए बिना ही केंद्र सरकार ने विभिन्न आयु वर्ग लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया.
सुरेश जाधव द्वारा सरकार की आलोचना किये आने के बाद संस्थन ने बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि यह कार्यकारी निदेशक का निजी विचार हो सकता है. उनके बयान को कंपनी का विचार नहीं माना जाना चाहिए. साथ ही कंपनी ने कहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए वचनवद्ध है. साथ ही कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में वह सरकार के साथ खड़ी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here