उमेश पाल हत्याकांड में फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की एक तस्वीर सामने आई है. आमतौर पर नकाब में दिखने वाली शाइस्ता इस तस्वीर में बिना नकाब के है. इसमें वो कुछ खाती हुई दिख रही है. अब पुलिस के हाथ शाइस्ता परवीन की फोटो लगी है. जिसके बाद उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता की गिरफ्तारी की कार्रवाई में तेजी आ सकेगी.
ये भी पढ़ें– अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज के लिए निकली पुलिस, सर्मथक आशंकित
शाइस्ता परवीन पर है 25 हजार का इनाम
बता दें कि माफिया अतीक अहमद की पत्नी उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही है. कहा यह भी जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए शाइस्ता विदेश भाग गई है. फरार शाइस्ता पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी रखा है. वहीं, अब शाइस्ता की फोटो सामने आने के बाद से उसकी गिरफ्तारी में आसानी हो सकेगी. पुलिस ने बताया कि यह फोटो शादी के एलबम के जरिए पुलिस ने हासिल की है.
अब तक खाली हाथ है पुलिस
अभी तक पुलिस के पास सिर्फ शाइस्ता परवीन की नकाब में फोटो थी. जिसके चलते शाइस्ता की पहचान में दिक्कत आ रही थी. माफिया से नेता बने अतीक अहमद की पत्नी और उमेश पाल हत्याकांड की मुख्य आरोपी शाइस्ता परवीन कहां हैं? क्या वह उत्तर प्रदेश या किसी अन्य राज्य में है या वह भारत से भाग गई है? ये सवाल अब भी अनसुलझे हैं.. यूपी पुलिस अभी भी परवीन के ठिकाने के बारे में स्पष्ट नहीं है.