भारत में खालिस्तानी समर्थकों पर हुए एक्शन से बौखलाए इन समर्थकों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि सुपर पावर अमरिका की राजधानी भी इसकी चपेट में आ गयी है। जी हां संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास के बाहर भारतीय पत्रकार पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया। जिसके बाद, संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय दूतावास ने इस घटना की निंदा की है।
ये भी पढ़ें– ISRO का एक और करिश्मा, एक साथ 36 उपग्रह लेकर रवाना हुआ LVM3
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का बयान:-
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने ट्विटर के जरिए कहा “अमेरिका सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास के खिलाफ हिंसा की कार्रवाई की निंदा करता है। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं”
भारतीय दूतावास का बयान:-
“हम एक वरिष्ठ पत्रकार पर इस तरह के गंभीर और अनुचित हमले की निंदा करते हैं। भारतीय दूतावास के बयान में कहा गया है कि इस तरह की गतिविधियां तथाकथित ‘खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों’ और उनके समर्थकों की हिंसक और असामाजिक प्रवृत्ति को रेखांकित करती हैं, जो नियमित रूप से हिंसा और बर्बरता में लिप्त रहते हैं”
बयान में आगे कहा गया, “हम समझते हैं कि पत्रकार को पहले मौखिक रूप से धमकाया गया, फिर शारीरिक हमला किया गया, और अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा और भलाई के लिए डरते हुए, कानून प्रवर्तन एजेंसियों को फोन करना पड़ा, जिन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया दी। हम, कानून प्रवर्तन एजेंसियों को मामले में उनकी त्वरित प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद देते हैं”
प्रदर्शन कवर करने के दौरान हमला
दरअसल, खालिस्तानी समर्थक और वारिस दे पंजाब प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ भारत सरकार के एक्शन के बाद उनके समर्थक लगातार बोखलाए हुए है। खालिस्तानी समर्थकों के दुस्साहस भरे कामों को लेकर लगातार खबरें आ रही है। आए दिन भारत को विदेशों में बदनाम करने की गतिविधियां सामने आ रही हैं। अब अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन कर रहे खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय पत्रकार ललित झा पर उस समय हमला कर दिया, जब वह शनिवार दोपहर भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थक विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे थे। मारपीट के साथ पत्रकार ललित को अपशब्द भी बोले गये।