शामली में दर्दनाक हादसा
नमाज अदा करने गए दो बच्चों की मौत
एक गंभीर रूप से घायल
मृतक बच्चों की उम्र 12 साल
उत्तर प्रदेश के शामली में एक दर्दनाक हादसा हो गया.
जहां मस्जिद में नमाज अदा करने गए दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीसरे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे शामली के एक निजी हॉस्पिटल से हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है. तीनों बच्चे शब-ए-बारात के अवसर पर मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे. इसी दौरान मस्जिद का पिलर भरभरा कर गिर गया, तीनों बच्चे पिलर के मलबे में दब गए. आनन-फानन में तीनों बच्चों को मलबे से निकाला गया, लेकिन तब तक दो की मौत हो गई थी, जबकि तीसरे को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.