महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे बड़े खिलाड़ी और NCP प्रमुख शरद पवार अपने एक के बाद एक बयान से सभी को हैरान कर रहे हैं। पहले विपक्ष द्वारा अडानी मामले पर जेपीसी की मांग से इतर बयान और अब महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन के भविष्य पर सवाल, जबकि NCP खुद इस गठबंधन का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें- कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का हल्ला बोल, नार्को टेस्ट की मांग
ये भी पढ़ें- UP निकाय चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, सपा मेयर प्रत्याशी ने थामा ‘कमल’ का साथ
ये भी पढ़ें- युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, यौन उत्पीड़न का लगा है आरोप
साथ रहने की इच्छा ही पर्याप्त नहीं पवार
दरअसल, शरद पवार का कहना है कि 2024 के लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव तक MVA गठबंधन रहेगा या नहीं कह नहीं सकते हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान NCP सुप्रीमो ने कहा, आज हम महाविकास अघाड़ी का हिस्सा है। हम सब साथ मिलकर काम करने की इच्छा भी रखते हैं, लेकिन सिर्फ इच्छा ही पर्याप्त नहीं होती है। सीटों के आवंटन को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है।
NCP में टूट की अटकलों पर ये कहा
बता दें कि NCP में टूट की अटकलों के बीच रविवार को जब शरद पवार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यदि कोई अलग होने की कोशिश कर रहा है तो ये उसकी रणनीति है और वह ऐसा कर भी रहे होंगे। हमें अगर कोई स्टैंड लेना है, तो हम कड़ा स्टैंड लेंगे। लेकिन इस पर कुछ भी बोलना सही नहीं है, क्योंकि इस बारे में हमने कोई चर्चा नहीं की है।
संजय राउत ने किया डैमेज कंट्रोल
शरद पवार के इस बयान पर संजय राउत ने डैमेज कंट्रोल करते हुए तीर बीजेपी की ओर मोड़ दिया। उन्होंने कहा, महाविकास अघाड़ी है और रहेगी, पवार साहब और उद्धव ठाकरे उसके मजबूत स्तम्भ हैं। लोकसभा चुनाव हम साथ लड़ेंगे…MVA मजबूत था और मजबूत रहेगा। शरद पवार का इशारा बीजेपी को लेकर था…क्योंकि यह विपक्ष की हर पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं…इसकी कोशिश वो लगातार कर रहे हैं।
कयासों के बीच बयानबाजी के मायने?
ये सारी बयानबाजी ऐसे वक्त पर हो रही है, जब NCP नेता अजित पवार के बीजेपी में शामिल होेने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, अजित पवार ने इससे इन्कार किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह भी बीजेपी का प्लान है। अगर शिंदे समर्थक विधायक अयोग्य घोषित होते हैं, तो बीजेपी अजित पवार का समर्थन ले सकती है। बता दें कि अजीत पवार पहले भी शरद पवार के खिलाफ जाकर देवेंद्र फडणवीस के साथ जाकर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं।