कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सावरकर को दिए बयान को लेकर सिसायत बेहद गर्म हो गई है. शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा कि वह निश्चित रूप से गांधी हैं, लेकिन वीर सावरकर को घसीटने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा मैं दिल्ली जा रहा हूं. सावरकर वाले मामले पर राहुल गांधी से खुद बात करूंगा.
ये भी पढ़ें- चारा घोटाला: लालू यादव की जमानत पर SC का नोटिस, मांगा जवाब
सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं- राउत
सावरकर वाले बयान पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने राहुल गांधी पर निशाना साधाते हुए कहा कि हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. इससे विपक्षी गठबंधन में दरार पैदा होगी. संजय राऊत ने कहा कि ना हमने हिंदुत्व छोड़ा है और ना हिंदुओं ने हमें छोड़ा है. उन्होंने कहा कि सावरकर ने जिस तरीके से देश के लिए काला पानी की सजा को स्वीकार की और 14 साल जेल में रहे. यह आसान बात नहीं है. हमें पता है क्योंकि हम भी जेल की सजा काट कर आए हैं. अब वाे जिंदा नहीं हैं. अपनी बात रखने के लिए ऐसे व्यक्ति के ऊपर इस तरीके से कीचड़ उछालेंगे तो राज्य की जनता आप को करारा जवाब दे सकती है.
उद्धव ने भी दी थी प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी गांधी को चेतावनी दी थी कि सावरकर को नीचा दिखाने से विपक्षी गठबंधन में दरारें पैदा होंगी। उद्धव ने कहा कि सावरकर ने 14 साल तक अंडमान सेलुलर जेल में अकल्पनीय यातनाएं झेलीं। हम केवल पीड़ाओं को पढ़ सकते हैं। यह बलिदान का एक रूप है। हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।
क्या कहा था राहुल ने?
दरअसल, राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर मानहानि केस में हुई कार्रवाई के बाद अपनी सदस्यता गंवाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने माफी मांगने के सवाल पर कहा था कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, मेरा नाम राहुल गांधी है। गांधी किसी से माफी नहीं मांगते हैं। इसके बाद बीजेपी और शिवसेना की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई।
ये भी पढ़ें- आकांक्षा की मौत, आत्महत्या या मर्डर? मां ने लगाया सनसनीखेज़ आरोप