शिवपुरी माधव नेशनल पार्क में 2 बाघों को छोड़ा गया…पार्क में 27 साल बाद बाघ की दहाड़ सुनाई देगी…बता दें कि इन बाघों को प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रिलीज किया..इस दौरान सीएम ने बाघ को जैसे ही छोड़ा …वो बाघ दहाड़ता हुआ बाड़े की तरफ भागा…हालांकि 3 बाघों को पार्क में रिलीज किया जाना था… लेकिन एक बाघिन घायल है…जो पन्ना में है और उसे लाया नहीं जा सका.. ठीक होने के बाद उसे पार्क में छोड़ा जाएगा…।
इस मौके पर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, वन मंत्री विजय शाह, सांसद केपी यादव, प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया मौजूद रहे… साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया और उनके बेटे महा-आर्यमान मौजूद रहे…।
Post Views: 125