शुक्रवार को शिवराज कैबिनेट की अहम मीटिंग हुई, इस दौरान कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है,नर्मदा एक्सप्रेस-वे को मंजूरी का प्रस्ताव मिला , केंद्र को भेजा जाएगा नर्मदा एक्सप्रेस-वे का प्रस्ताव, वही व्यापम का नाम बदल दिया गया है, अब इसका नाम कर्मचारी चयन बोर्ड होगा, इसके पहले व्यावसायिक परीक्षा मंडल का नाम प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड हुआ था, रेत परिवहन में लगे वाहनों पर टैक्स लगाने की तैयारी,और इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव, एमपी स्टार्टअप नीति 2022 का अनुमोदन किया गया , तकनीकी शिक्षा विभाग और खेल विभाग के तहत अहम फैसले लिए गए , जिसमे घुड़सवार फराज खान को 19वें एशियन गेम की तैयारी कराइ जाएगी, इसके लिए जर्मनी में प्रशिक्षण के लिए उन्हें प्रदेश सरकार 50 लाख रूपये देगी, ताकि फराज विदेश जाकर ट्रेनिंग ले सकें। वहीँ अनूपपुर में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय को मंजूरी मिली है, खरगोन के बड़वाह में ITI खोलने की मंजूरी दी गई है, साथ ही रोजगार निर्माण बोर्ड में… उपाध्यक्ष का पद अशासकीय व्यक्ति से ..भरा जा सकेगा..।
साथ ही बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट प्रस्ताव पर चर्चा हुई है , बजट ढाई लाख करोड़ रुपये से अधिक रहने का अनुमान है , ये बजट 8 मार्च को विधानसभा में पेश किया जायेगा , बजट में कृषि, रोजगार और छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जायेगा.