मध्यप्रदेश में इंदौर बावड़ी हादसे के बाद प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में है…घटना के बाद शिवराज सरकार ने प्रदेश में खुले बोरवेल, कुएं और बावड़ी पर नकेल कसना शुरू कर दिया हैं, राज्य में गृह विभाग ने कलेक्टरों को निर्देश जारी किया है कि खुले या क्षतिग्रस्त बोरवेल, कुएं और बावड़ी बंद न होना चाहिए…अब ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी…इनके मालिकों पर FIR दर्ज होगी …।
ये भी पढ़ें- …अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के निशाने पर आये राहुल, ‘सूरत में कोर्ट पर दबाव बनाने गये थे राहुल’?
दरअसल इस तरह के बोरवेल, कुएं और बावड़ी जमीन मालिक को खुद ही बंद करना होगा, इनके खुला मिलने पर प्रशासन खुद अवैंध अतिक्रमण हटाकर बंद कराएगा…खतरनाक कुओं को पाटने का ख़र्च जमीन मालिक से वसूल किया जाएगा… साथ ही उसके ख़िलाफ़ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी…।
बता दें कि इंदौर में रामनवनी के दिन बावड़ी में गिरने से 36 लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद शिवराज सरकार इन हादसों पर सख्ती बरत रही है।
ये भी पढ़ें- इंदौर मंदिर हादसा: अब इतिहास बन गयी ‘बावड़ी’, बेलेश्वर मंदिर का अवैध निर्माण गिराया गया