मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने श्री रामचंद्र पथ गमन न्यास की स्थापना करने का फैसला ले लिया है। आज हुई कैबिनेट की बैठक में श्री रामचंद्र पथ गमन न्यास की स्थापना और गठन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। बै​ठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दतिया में हवाई पट्टी को उड़ान योजना में सम्मिलित करने का प्रसताव पारित किया गया है। इसी के साथ सागर में चिकित्सा महाविद्यालय में MBBS की 100 से 250 सीट वृद्धि का भी प्रस्ताव कैबिनेट में पास किया गया है।

यह भी पढ़ें– जातीय जनगणना: ​हाईकोर्ट से नी​तीश सरकार को बड़ा झटका, HC ने जातीय जनगणना पर लगाई रोक

रामचंद्र पथ गमन न्यास का गठन

मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आज कैबिनेट ने श्री रामचंद्र पथ गमन न्यास गठित करने का निर्णय लिया है। वनवास के दौरान भगवान श्रीराम ने प्रदेश के जिन स्थानों से पथ गमन किया था, ये न्यास उन स्थानों को चिह्नित कर उनके विकास कार्य की देखरेख करेगा।

प्रत्येक विकासखंड में कृषक उत्पाद संगठन

वही, मध्यप्रदेश में कृषि उत्पादों की खरीदी, प्रसंस्करण और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषक उत्पाद संगठन (FPO) बनाए जाएंगे। प्रत्येक विकासखंड में कम-से-कम दो FPO के गठन के उद्देश्य से आज कैबिनेट ने नवीन ‘कृषक उत्पादक संगठनों का गठन एवं संवर्धन योजना के क्रियान्वयन का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें– GoFirst एयरलाइन को लौटाना होगा यात्रियों का किराया, DGCA ने जारी किए आदेश

दतिया से हवाई सेवा

इसके अलावा उड़ान योजना के तहत प्रदेश की दतिया हवाई पट्टी को भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण द्वारा विकसित किया जाएगा। इससे दतिया से आम नागरिकों को हवाई सेवा उपलब्ध होगी। पहले चरण में दतिया से भोपाल और खजुराहो के बीच विमान सेवा का संचालन प्रस्तावित किया गया है।

अभावग्रस्त विद्वानों/साहित्यकारों/कलाकारों की सहायता राशि में वृद्धि

कैबिनेट ने अभावग्रस्त विद्वानों/साहित्यकारों/कलाकारों और उनके आश्रितों को दी जाने वाली मासिक सहायता राशि और मृत्यु उपरांत परिवार को दी जाने वाली राशि को बढ़ाने का निर्णय किया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अभावग्रस्त कलाकारों की वित्तीय सहायता 1500 से बढ़ाकर 5000 रुपए तक की जाएगी।

यह भी पढ़ें– राहुल गांधी की संसद सदस्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, अदालत ने याचिककर्ता को लगाई फटकार, खारिज की याचिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here