सिंगरौली के डगा हल्के में पदस्थ पटवारी के 2 आवासों पर रीवा की EOW टीम ने छापामार कार्रवाई शुरू की, इस दौरान बैढन के डीएवी रोड और विन्धनगर रोड़ स्थित उनके 2 आवास पर कार्रवाई हुई, इस दौरान डीएवी रोड का एक मकान और जमीन लगभग एक करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की बताए जा रहे हैं, वहीं विन्धनगर रोड़ स्थित उनके आवास पर एक यमहा कि एजेंसी और एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बरामद की है, मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।
बतादें कि EOW टीम को पटवारी श्यामा चरण दुबे के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत की गई थी, इसके बाद ये कार्रवाई शुरु की गई ।