दिल्ली में शराब नीति घोटाले का सामना कर रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया होली अपने घर पर मनाएंगे या जेल में ये शनिवार को साफ हो जाएगा। दरअसल मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिस पर शनिवार को सुनवाई होनी है। मनीष सिसोदिया फिलहाल सीबीआई की रिमांड में हैं। शराब घोटाले में हिरासत में बंद मनीष सिसोदिया के वकील ने जमानत के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को अर्जी दाखिल की है।
सुप्रीम कोर्ट में मिली थी निराशा
दरअसल, सीबीआई कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन सर्वोच्च अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट मेंचुनौती दी थी।लेकिन उनकी अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें पहले दिल्ली हाईकोर्ट जाना चाहिए था। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने मामले की सुनवाई की थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं और हम हाईकोर्ट जाएंगे।
जमानत न मिलने पर जाना पड़ेगा जेल
बता दें कि शनिवार यानि 4 मार्च को उनकी सीबीआई हिरासत की अवधि खत्म हो रही है। अगर निचली अदालत उन्हें जमानत नहीं देती है, तो उन्हें फिर से जेल जाना पड़ सकता है। दिल्ली की आबकारी नीति और उसमें भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही सीबीआई उनकी रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।