पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं। पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में इमरान समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन और अब इमरान की रिहाई के विरोध में सुप्रीम कोर्ट के सामने पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) में शामिल पार्टियां प्रदर्शन कर रही हैं। इस प्रदर्शन में पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) की वाइस प्रेसिडेंट मरियम नवाज भी शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट का घेराव

इमरान की रिहाई के विरोध में पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) ने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस बीच कुछ प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल होने की भी कोशिश की है। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट कई पार्टियों से मिलकर बना संगठन है। इसमें सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML N) जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUIF) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) सहित कई पार्टियां शामिल हैं। PDM के समर्थकों ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर अपना कैंप लगा लिया है और सुप्रीम कोर्ट का घेरा कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट के सामने इमरान विरोधी भीड़ बड़ी तादाद में मौजूद हैं।

इमरान समर्थकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

इस बीच इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक इमरान के खिलाफ हो रही गतिविधियों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते PTI के करीब 7,000 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी।

इमरान की पत्नी को राहत

उधर, अल कादिर ट्रस्ट केस में इमरान की पत्नी बुशरा को 23 मई तक गिरफ्तारी से राहत मिल गई है। इमरान और बुशरा बीबी लाहौर हाईकोर्ट पहुंचे तो उनके चारों तरफ सफेद कपड़े का घेरा बनाया गया था। इसलिए मीडिया को उनकी तस्वीरें लेने का मौका भी नहीं मिला। 4 मिनट की सुनवाई में बुशरा को 23 मई तक प्रोटेक्टिव बेल मिल गई।

पाक चीफ जस्टिस को हटाने की तैयारी

पाकिस्तान सरकार इमरान खान की रिहाई का आदेश देने वाले पाकिस्तान के चीफ जस्टिस को हटाने की तैयारी में है। सोमवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली द्वारा सीजेपी के खिलाफ रेफरेंस लाने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति उमर अता बंदियाल के खिलाफ एक समिति के गठन के लिए प्रस्ताव पारित किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here