सिवनी में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं,जानकारी के मुतबिक भूकंप सुबह करीब 11 बजकर 49 मिनट पर आया था, भूकंप के दौरान डर से लोग घरों से बाहर निकले, रिक्टर स्कील पर भूकंप की तीव्रता 3.6 बताई जा रही है, हलाकि भूकंप के झटकों से किसी नुकसान की खबर नहीं है, मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप के झटके बारिश के चलते आये थे, अगर फिर बारिश हुई तो फिर भूकंप आने की संभावना है.
जानकारी के मुताबिक जानकारों का कहना है की सिवनी की जमीन के भीतर चट्टाने अलग तरह की हैं और यह चट्टानें चूने की हैं, पानी लगने पर इन चट्टानों में सिकुड़न होती हैं और ये धंस जाती हैं, इसी के चलते यहां भूकंप आते हैं.