आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा और फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के डेटिंग की ख़बरों के बीच अब दोनों के सगाई करने की ख़बरें सामने आई हैं। ख़बरों के मुताबिक राघव और पणनीति की सगाई की तारीख तय हो चुकी है। दोनों इसी महीने की 13 मई को सगाई करने वाले हैं। इस बात की पुष्टि आम आदमी पार्टी की ओर से की गई है। हालांकि इन दोनों से जब भी पूछा गया तो दोनों ने इन खबरों को नकार दिया।
यह भी पढ़ें- MP के बाद UP में टैक्स फ्री हुई ‘The Kerala Story’, सपा ने उठाये सवाल, डिप्टी सीएम ने दिया जवाब
यह भी पढ़ें- PAK: पूर्व PM इमरान खान गिरफ्तार, हाईकोर्ट से उठाकर ले गए रेंजर्स
कई बार साथ देखे गये हैं राघव परणीति
बता दें, अपनी डेटिंग की खबरों पर राघव चड्ढा और पणनीति चुप्पी साधते रहे हैं। लेकिन, लगातार इन्हें डिनर डेट और एयरपोर्ट पर देखा जा रहा है। बीते दिनों भी इन्हें जब रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया था तो इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी रिंग फ्लॉन्ट की थी। इससे लोगों ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि इनकी सगाई हो गई है। लेकिन अब ख़बरें मिल रही हैं कि दोनों 13 मई को सगाई करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- मिशन 2024! नवीन पटनायक से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, पटनायक बोले- गठबंधन पर नहीं हुई कोई बात
दिल्ली में होगा सगाई समारोह- सूत्र
सूत्रों के मुताबिक- ये समारोह दिल्ली में होगा और इसके लिए 150 करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह इस साल के आखिर में होगी। बता दें कि राघव और परिणीति को कई मौकों पर साथ देखा गया है, हाल ही में दोनों आईपीएल मैच में साथ दिखाई दिए थे।