J&K- सोपोर में आतंकी हमला
एक PSO समेत दो की मौत
बीडीसी चेयरपर्सन फरीदा खान घायल
पार्षदों की बैठक के दौरान हुआ हमला
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने बीजेपी के प्रदेश सचिव और बीडीसी चेयरमैन फरीदा खान पर हमला किया है… इस हमले में एक पीएसओ समेत दो की मौत हो गई है… आतंकियों ने हमला उस वक्त किया जब डाकबंगले में बैठक चल रही थी… इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक किसी भी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है….जानकारी के मुताबिक आतंकवादी हमला कर भागने में सफल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग, पुलिस और सेना के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है…बताया जा रहा कि कश्मीर के सोपोर इलाके में लोन बिल्डिंग में आज काउंसलरों की बैठक थी. बैठक के दौरान आतंकी वहां पहुंच गए और हमला कर दिया. हमले के दौरान वहां मौजूद पुलिस के एक पीएसओ ने जवाब देने की कोशिश की लेकिन आतंकियों ने उसे भी घायल कर दिया.