यूपी के निकाय चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल शाहजहांपुर से समाजवादी पार्टी की मेयर पद प्रत्याशी अर्चना वर्मा बीजेपी में शामिल हो गईं। लखनऊ स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अर्चना वर्मा को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अर्चना वर्मा के साथ शाहजहांपुर से आये कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।

ये भी पढ़ें- युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, यौन उत्पीड़न का लगा है आरोप

कई अन्य नेता भी बीजेपी में शामिल

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अर्चना वर्मा लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं। समाजवादी पार्टी ने इन्हें प्रत्याशी भी घोषित किया है, लेकिन समाजवादी पार्टी की रीति नीति से अर्चना वर्मा दुखी थी। जिस वजह से इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के साथ काम करने की इच्छा जताई है। ब्रजेश पाठक ने बताया कि अर्चना वर्मा के साथ कई कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुये हैं।

पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा की बहू हैं अर्चना

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अर्चना वर्मा ने राष्ट्रविरोधी शक्तियों से परेशान होकर बीजेपी ज्वाइन की है। इस दौरान प्रदेश कार्यालय पर कई नेता उपस्थित रहे। अर्चना वर्मा पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा की बहू हैं।

समाजवादी पार्टी ने 12 अप्रैल को अर्चना वर्मा को शाहजहांपुर से मेयर प्रत्याशी बनाया था, लेकिन नामांकन की आखिरी तारीख से एक दिन पहले उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। अर्चना वर्मा का ये कदम सपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here