जम्मू-कश्मीर में CRPF के जवानों पर आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकवादियों ने श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके लवेपोरा में सीआरपीएफ पार्टी पर हमला किया और सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की. आईजी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हैं. साथ ही कहा कि इस हमले में लश्कर शामिल है. आतंकियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें 2 जवान घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी।