भारत के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन और पत्नी आयशा मुखर्जी का तलाक हो गया है, पत्नी आयशा मुखर्जी ने खुद इंस्ट्राग्राम पर इसकी जानकारी दी, आयशा मुखर्जी ने अपने भावुक पोस्ट में लिखा कि ‘मैं समझती थी कि तलाक एक गंदा शब्द है, जब तक कि मैं 2 बार तलाकशुदा नहीं हो गई, मुझे लगा जैसे मैंने सभी को नीचा दिखाया, यहां तक कि मैंने खुद को स्वार्थी भी महसूस किया, मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं, मैं अपने बच्चों को निराश कर रही हूं, यहां तक कि मुझे ऐसा लगा कि मैं भगवान को निराश कर रही हूं, तलाक इतना गंदा शब्द था।
जानकारी के मुताबिक धवन और आयशा की शादी साल 2012 में हुई थी, 2014 में दोनों एक बेटे के माता-पिता बने थे।
https://thepublicmentor.com/rewa-sri-niwas-jayanti-17-september-aruna-vivek-tiwari/