ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर के पास बाहानगा बाजार में हुए रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को रविवार को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया। सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने कहा कि मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये, जबकि हादसे में घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Odisha Train Accident: रेलवे बोर्ड ने किया पहला खुलासा, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस हुई थी डिरेल, चपेट में आए यशवंतपुर एक्सप्रेस के दो कोच

इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मृतकों के परिजनों को रेलवे की ओर से 10-10 लाख रुपये और प्रधानमंत्री मोदी ने भी दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें- ओडिशा रेल हादसे का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच कराने की मांग

उधर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने रविवार को ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। सीएम जगन रेड्डी ने गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 5 लाख रुपये और घटना में मामूली रूप से घायल हुए लोगों के लिए 1 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।

वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना में मृत बंगाल के लोगों के परिवार के लोगों को 5—5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here