राजस्थान में दिग्गज नेता सचिन पायलट के क्षेत्र टोंक जिले में दो समुदायों के बीच बवाल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ और लाठी-डंडे चले. इस हमले में कई लोगों के घायल हुए हैं. वहीं, दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक टोंक के मालपुरा कस्बे में दो समुदायों के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई. फिर मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया. विवाद के बीच लाठी-डंडे भी चले. इस दौरान दो पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया.
टोंक में हुई झड़प को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालांकि, इस विवाद को लेकर पुलिस अभी अनजान बनी हुई है. वहीं, घटनास्थल पर बड़ी तादाद में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले की छानबीन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.