अफगानिस्तान में आज करीब सुबह 7  बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं….भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई है, इसका केंद्र अफगानिस्तान 285 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में …हालांकि भूकंप आने से किसी भी नुकसान की खबर नहीं हैं, जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान में इस महने तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं…नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी यानी NCS के मुताबिक इसके पहले 7 मार्च को देर रात करीब 1बजकर 40 मिनट पर काबुल में भूकंप के झटके आए थे.. जिसकी तीव्रता 4.2 थी.. जो जमीन से लगभग 136 किलोमीटर की गहराई में था…वहीं इसके पहले 2 मार्च को यहां के फैजाबाद क्षेत्र में महज दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर 4.1 की तीव्रता का भूकंप आया था।

तुर्की में बीते 6 फरवरी को बिनाशकारी भूकंप

बतादें कि तुर्की और सीरिया में बीते 6 फरवरी को भूकंप आया था.. इस विनाशकारी भूकंप के बाद से देशभर में लोगों में डर का माहौल व्याप्त है….जिसके बाद से देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके आते रहे हैं…जिनमें भारत का नाम भी शामिल है…इसके बाद से ही भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके आ चुके हैं..।

52 हजार से ज्यादा की मौत

तुर्की और सीरिया में भूकंप के कारण 52 हजार से ज्यादा अधिक लोगों की मौत हुई हैं..  अकेले तुर्की में 45 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी है… जहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी….और भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्कि का गाजियांटेप बताया जा रहा है..इस विनाशकारी झटके के तुरंत बाद 6.4 की तीव्रता का एक और भूकंप आया था….जिससे लाखों की संख्या में इमारते और मकान पलक झपकते ही धाराशायी हो गए.. अब भी तुर्की में बिनाशकारी भूकंप के एक महीने बाद भी मलबा हटाने का काम जारी है… और लगातार शव मिलने की खबर सामने आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here