सुकमा: CRPF जवान ने साथियों पर की फायरिंग

फायरिंग में 4 की मौत, 3 घायल

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

रात करीब साढ़े 3 बजे की घटना

CRPF के 50वीं बाटालियन लिंगपल्ली कैंप की घटना

सुकमा में फायरिंग से आसपास के इलाके में मचा हड़कंप

कैंप मरईगुड़ा थाना क्षेत्र का मामला

नक्सली प्रभावित इलाका है सुकमा

जानकारी के मुताबिक सुकमा में एक CRPF जवान ने अपने ही साधियों पर गोलियां चला दी, फायरिंग में 4 की मौत की खबर हैं जबकि 3 घायल हुए हैं, जहां से घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, घटना CRPF के 50वीं बाटालियन लिंगपल्ली कैंप की बताई जा रही है।, फिलहाल पुलिस मामले में तफ्तीश में जुट गई है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here