सुप्रीम कोर्ट में जजों के की नियुक्ति की प्रकिया शुरू हो गई है, CJI एन वी रमना की अध्यक्षता में SC कॉलेजियम की एक बैठक हुई, इसके बाद 9 जजों की नियुक्ति की सिफारिश केंद्र को भेजी गई, इनमें 3 महिला जज हैं, नामों में एक वरिष्ठ वकील की सीधे SC में नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई, केंद्र अगर इन सिफारिशों को मान लेता है तो भविष्य में जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस बी वी नागरत्ना और पी एस नरसिम्हा भारत के मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं, अब तक सुप्रीम कोर्ट में कोई भी महिला CJI नहीं हुई है, जानकारी के मुताबिक जस्टिस नागरत्ना के रूप में भारत को पहली महिला चीफ जस्टिस मिल सकती है, कॉलेजियम की ओर से जो नाम केंद्र सरकार को नियुक्ति के लिए भेजे गए हैं, उसमें कर्नाटक हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना का नाम शामिल है, जो पदोन्नत होकर देश की पहली महिला सीजेआई बन सकती हैं, वहीं तेलंगाना HC की हिमा कोहली और गुजरात HC की बेला त्रिवेदी के नाम की सिफारिश भी कॉलेजियम ने की है, इन 3 महिला जज के अलावा कर्नाटक HC के जस्टिस अभय श्रीनिवास, गुजरात के विक्रम नाथ, सिक्किम के जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, केरल के सीटी रविकुमार और एमएम सुंदरेश भी शामिल हैं, हालाकि अब आगे सरकार क्या फैसला लेती है, ये देखनी वाली बात होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here