कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत का परचम लहरा दिया है, यहां कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, राज्य में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है, जिसे लेकर देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है…पार्टी कार्यकर्ताओं ने सभी प्रदेश और जिला कार्यालयों में खुशिया मनाईं, आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाइंयां भी बांटी..।
इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश में तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं, मंडराया खतरा, आज दस्तक देगा चक्रवात ‘मोका’।
दरअसल कर्नाटक में 224 विधानसभा सीट हैं…जिसमें से कांग्रेस को 135 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिला है.. जबकि बीजेपी 66 सीटों पर ही सिमट गई।
इसे भी पढ़ें-यूपी निकाय चुनाव में BJP की बड़ी जीत, मेयर चुनाव में किया क्लीन स्वीप, CM योगी बोले- ये डबल इंजन सरकार की जीत
अब कांग्रेस का नया सीएम कौन होगा इस पर सवाल उठ रहे हैं…जिसके बाद से ही राज्य में सीएम (CM) पद को लेकर मंथन शुरू हो चुका है…यहां सीएम पद के दो दावेदार हैं… इस रेस में पहले सिद्धारमैया और दूसरे डीके शिवकुमार का नाम शामिल है… डीके शिवकुमार राज्य में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हैं… तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कर्नाटक के बड़े नेता हैं….ऐसे में दोनों में किसी एक को चुनना मुश्किल है।
इसे भी पढ़ें-पंजाब: जलंधर लोकसभा सीट पर AAP की ऐतिहासिक जीत, 24 वर्ष बाद कांग्रेस को मिली शिकस्त
नया सीएम चुनने के लिए बेंगलुरु में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, यह बैठक शाम आज शाम 6.30 बजे शंग्री-ला होटल में होगी…इस बैठक के बाद जो भी फैसला आएगा… उसे हाईकमान के सामने रखा जाएगा…जिसके बाद सीएम पद के नाम पर फाइनल घोषणा की जाएगी…।
इसे भी पढ़ें-PM के अथक प्रयासों के बावजूद हम छाप नहीं छोड़ पाये, कर्नाटक में करारी शिकस्त पर बोले CM बोम्मई
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही सीएम बनना चाहते हैं…सिद्धारमैया का यह अंतिम चुनाव होगा… ऐसे में वे सीएम पद से चूकना नहीं चाहते…।
वहीं बेंगलुरु में सिद्धारमैया के समर्थकों ने उनका पोस्टर लगाना शुरू कर दिया…तो वहीं कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के समर्थकों ने भी उनके आवास के बाहर पोस्टर लगाए…और उन्हें कर्नाटक का सीएम के नाम के ऐलान की मांग की।
इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में आग बरसा रही धूप, भोपाल का तापमान पहुंचा 42 डिग्री