टी20 क्रिकेट का नंबर 1 बल्लेबाज वनडे में एक.एक रन बनाने को तरस गया है। बात हो रही है सूर्यकुमार यादव की जो वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भी 0 पर निपट गए। सूर्यकुमार यादव ने पूरी सीरीज में खाता नहीं खोला और यही नहीं वो तीनों मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हो गए। बड़ी बात ये है कि सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज में गेंद को छू तक नहीं कर पाए। ये खिलाड़ी पहले मैच में स्ठॅ आउट हुए। दूसरे मैच में भी ये खिलाड़ी स्ठॅ आउट हुआ और अब तीसरे मैच में सूर्यकुमार बोल्ड हो गए।
T-20 के 360° PLAYER
वो सूर्यकुमार यादव जिनके लिए बाउंसर, यॉर्कर, लेग स्पिन, ऑफ स्पिन मायने नहीं रखती वही बल्लेबाज आज सीधी गेंद पर निपट रहा है। सूर्यकुमार यादव को पहले दो मैचों में स्विंग से दिक्कत हुई और तीसरे मैच में वो स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हो गए।
कहां गलती कर रहे हैं सूर्या?
सवाल ये है कि सूर्यकुमार यादव से गलती क्या हो रही है। पहले दो मैचों में वो स्विंग के खिलाफ ज्यादा ही ऑफ स्टंप की ओर मुड़े और तीसरे मैच में वो आगे खेलने वाली गेंद को पीछे खेल गए। इस तरह एश्टन एगर की गेंद तेजी से निकली और सूर्या उसपर बल्ला नहीं लगा सके।
सूर्यकुमार यादव का ONE DAY CAREER
भले ही सूर्यकुमार यादव टी-20 के बेस्ट बल्लेबाज हों लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम इंडिया इस खिलाड़ी को लगातार मौके दे रही है लेकिन इनके आंकड़े सच में काफी दयनीय हैं। सूर्यकुमार यादव ने अब तक 21 वनडे पारियों में 433 रन बनाए हैं और उनका औसत 24.06 है।