तीसरे T-20 मैच में  भारत को हार का सामना करना पड़ा, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के आखिरी मुकाबले में अफ्रीका ने 49 रन से जीत दर्ज की है, मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए  और भारत को 2228 रन का लक्ष्य दिया, खेल में राइली रूसो ने अपने T-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा और 48 बॉल पर 100 रन की पारी खेली, जबकि क्विंटन डिकॉक 43 बॉल में 68 रन बनाए।

मैच में भारत ने 18.3 ओवर में 178 रन बनाई और ऑलआउट हो गई, टीम इंडिया का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा सका, भारत के लिए सबसे ज्यादा रन दिनेश कार्तिक ने बनाए, 21 गेंदों में 46 रन की पारी खेली, जबकि दीपक चाहर ने 17 गेंदों में 31 रन बनाए,

बतादेें कि यह मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम खेला जा रहा था, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, टीम इंडिया ने तीन बदलाव किए जबकि दक्षिण अफ्रीका ने एक बदलाव किया है,  पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 227 रन बनाए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here