मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस तालीबानी कृत्य में एक युवक के गले में पट्टा बांध रखा है और उसे घुटनों के बल कुत्ते की तरह बैठाकर डराया धमकाया जा है। वीडियो बनाने वाला शख्स बार बार कह रहा है कि कुत्ता बन, लेकिन पीड़ित अपने रिश्तेदारों के नाम बताकर उनसे दया की गुहार कर रहा है।

फिल्मी अंदाज में घटना को दिया गया अंजाम

भोपाल का ये नज़ारा मशहूर हिंदी फिल्म घातक की याद दिलाता है, जिसमें कात्या अमरीश पुरी के गले में पट्टा बांधकर भौंकने के लिए कहता है। असल जीवन में घटे इस नज़ारे में गले में पट्टा बांधे युवक अपनी मां की कसम खा रहा है। पूरा वीडियो देखने के बाद ऐसा जान पड़ता है कि पूरा मामला सोशल मीडिया पर शेयर किसी स्टेट्स स्टोरी को लेकर है। हालांकि वायरल वीडियो को लेकर अभी तक पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर इस वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश में लगी हुई है।

वहीं वायरल वीडियो को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि वीडियो मैंने देखा है, मानव के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है, पुलिस कमिश्नर को 24 घंटे में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here