चक्रवाती तूफान टाक्टे की वजह से मुंबई में भारी बारिश देखने को मिली. तेज हवा के चलते कई जगहों पर पेड़ उखड़ कर गिर गए. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से तूफान से संबंधित स्थिति पर बातचीत की. मुंबई में बारिश के कारण जगह-जगह पानी भरने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. भारी बारिश और हवाओं के कारण मुंबई में शिवसेना भवन के पास पेड़ और बिजली का पोल उखड़ गया. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि तूफान को लेकर महाराष्ट्र सरकार पिछले तीन दिनों से सतर्क है. राज्य आपदा प्रबंधन 24 घंटे काम कर रहा है. सारे जिलों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है. लगातार बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं. बीकेसी के कोविड सेंटर को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. 193 मरीजों जिनमें 73 मरीज आइसीयू में थे विभिन्न अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है. इससे पहले रविवार को तेज हवा के चलते झोपड़ी पर पेड़ गिरने से दो बहनों की मौत हो गई थी. जबकि एक महिला घायल हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here