भारतीय क्रिकेट टीम को जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है जिसके लिए टीम इंडिया की टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे जबकि अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है जबकि वनडे टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या हैं।

यशस्वी जायसवाल और रुतुराज को मौका

यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ को आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है। दोनों ही खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। रुतुराज का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग में बेमिसाल रहा था। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए सलामी बल्लेबाज ने 16 मैचों में 147 के स्ट्राइक रेट से 590 रन कूटे थे।

वहीं, यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 625 रन जड़े थे। इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी यशस्वी का बल्ला जमकर बोल रहा था, जिसके चलते उनको लगातार टीम में शामिल करने की मांग उठ रही थी। वहीं, टेस्ट टीम में लंबे समय बाद नवदीप सैनी की भी वापसी हुई है।

रहाणे ही होंगे उपकप्तान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने का इनाम अजिंक्य रहाणे को मिला है। रहाणे को फिर से टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त कर दिया गया है। रहाणे ने WTC फाइनल की दोनों ही पारियों में शानदार प्रदर्शन किया था।

वनडे में सैमसन और उमरान की वापसी

वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम में संजू सैमसन की एकबार फिर वापसी हुई है। इसके साथ ही आईपीएल 2023 में कुछ खास प्रदर्शन ना रहने के बावजूद उमरान मलिक को वनडे टीम में मौका दिया गया है। मुकेश कुमार टेस्ट और वनडे दोनों ही टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। इसके साथ ही रुतुराज गायकवाड़ को वनडे टीम में भी रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here