विशाखापटनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह धो दिया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में भारतीय टीम का सफाया हो गया। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 117 रन पर ही सिमट गयी. लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में बगैर विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया.
117 रनों पर ढेर हुई टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाद मिशेल स्टार्क के कहर में टीम इंडिया पूरी तरह ध्वस्त हो गयी. विराट कोहली 31 और अक्षर पटेल के नाबाद 29 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बनाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क शानदार 5 विकेट लिये. भारत की ओर से शुभमन गिल 0, रोहित शर्मा 13, सूर्यकुमार यादव 0 और केएल राहुल 9 कप्तान हार्दिक पांडिया केवल 1 रन बनाकर आउट हो गये.
ऑस्ट्रेलिया ने 11वें ओवर में जीता मैच
टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 118 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार तरीके से 10 विकेट से ये मैच जीत लिया. दोनों ओपनर बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 30 गेंद खेलकर 51 रन बनाए, तो वहीं ट्रेविस हेड ने 36 गेंद में शानदार 66 रनों की पारी खेली.