भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी टीम इ्रडिया तीसरे मैच के पहले दिन धराशाई हो गई। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत 109 रन पर सिमट गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही पहली पारी में कंगारू टीम अब तक 47 रन की बढ़त ले चुकी है। भारत के लिये ये मैच काफी अहम है क्योंकि यह मैच जीतने पर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत काफी खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा 12 रन के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद तो ताश के पत्तों की तरह विकेट गिरते गये। गिल 21 पुजारा 1 और विराट कोहली 22 रन बनाकर आउट हुए। वहीं भरत 17, अक्षर 12 और उमेश ने 17 रन की पारी खेलकर भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। खास बात ये है कि तीसरे मैच के पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने 47 रन की बढ़त हासिल कर ली है और उसके 6 विकेट अभी बाकी है। ऐसे में दूसरे दिन भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त से रोकने की चुनौती रहेगी।