भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी में भी खराब शुरूआत हुइ। इससे पहले बुधवार को पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन पूरी टीम 109 पर सिमट गई थी। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक कंगारुओं ने 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए थे और उनको पहली पारी में 47 की बढ़त मिल गई थी। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम भी 197 रन पर सिमट गई। लेकिन पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 88 रन की अहम बढ़त मिल गई। वहीं दूसरी पारी में भारत की सलामी जोड़ी 32 रन के भीतर पॉवेलियन लौट गई। कप्तान रोहित शर्मा 12 और शुभमन गिल 05 रन पर आउट हो गये। हलांकि चेतरश्वर पुजारा ने पारी को संभाला लेकिन मध्यक्रम में उनका साथ देने वाला कोई बल्लेबाज नही टिक सका। विराट कोहली भी मात्र 13, रविंद्र जडेजा 7 रन के स्कोर पर आउट हो गये। हलांकि श्रेयस अय्यर ने पुजारा का साथ देते हुए 26 रन की पारी खेली। बता दें कि चार मैच की सिरीज में टीम इंडिया 2-0 आगे चल रही है।