प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौगातों का खजाना लेकर तेलंगाना पहुंच गए है। हैदराबाद में राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन और अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। पीएमओ के मुताबिक पीएम मोदी आज तेलंगाना में 11,360 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं।

वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री की हरी झंडी

पीएम मोदी ने हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि ये देश की 13वीं वंदे भारत ट्रेन है। यह ट्रेन सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आईटी सिटी, हैदराबाद को भगवान वेंकटेश्वर के निवास स्थान तिरुपति से जोड़ती है।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति ने पहनी एयर फोर्स की यू​निफॉर्म, सुखोई में भरी उड़ान

तेलंगाना काे दूसरी वंदे भारत ट्रेन

यह तीन महीने की छोटी अवधि के भीतर तेलंगाना से शुरू की जाने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। बता दें कि ये ट्रेन दोनों शहरों के बीच की यात्रा के समय को लगभग साढ़े तीन घंटे कम कर देगी और तीर्थयात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी।

बीबीनगर में AIIMS का शिलान्यास

हैदराबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स बीबीनगर का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इसके अलावा तेलंगाना में आज 11,360 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हो रहा है।

हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार पर प्रहार किया- PM

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार पर प्रहार किया है। भ्रष्टाचार और परिवारवाद अलग नहीं है। ये लोग बस अपने परिवार की जय जयकार करते हैं। ऐसे कई राजनीतिक दल कोर्ट चले गए। ये लोग डर गए कहीं इनके करप्शन की फाइल न खुल जाए। कोर्ट से उनको भी झटका लगा। भ्रष्टाचारी कानून की चोट से घबरा गए हैं।

राज्य सरकार सपोर्ट नही कर रही- PM

पीएम मोदी ने तेलंगाना सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमको सपोर्ट नहीं कर रही इस वजह से काम में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि ये लोग परिवारवाद, भाई भतीजावाद, भ्रष्टाचार को पोषित करते रहे, उनको ईमानदारी से काम करने वालों से परेशानी हो रही है। राज्य सरकार की अड़चनों के कारण तेलंगाना का नुकसान हो रहा है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here