पंजाब कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी
चंडीगढ़ से दिल्ली तक हड़कंप
सिद्धू के इस्तीफे से कांग्रेस आलाकमान नाराज- सूत्र
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज बैठक बुलाई
लिया जा सकता है बड़ा फैसला
पंजाब कांग्रेस में बवाल जारी है, प्रदेश में नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज बैठक बुलाई है, वही चन्नी ने मंगलवार को सिद्धू के इस्तीफे के बाद भी कैबिनेट मंत्रियों के साथ एक बैठक बुलाई थी, बैठक में करीब 2 घंटे तक मंथन हुआ, प्रदेश में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया लेकिन अब सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा के बाद नया विवाद शुरू हो गया, पार्टी के कई बड़े नेता और मंत्री सिद्धू से नाराज हैं, विधानसभा चुनाव कुछ महीने बाद ही होने हैं, इसके पहले पार्टी में हलचल शुरू हो गई है, आलाकमान के सामने भी बड़े संकट खड़े हो गए हैं.
बता दें की मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नए मंत्रिमंडल में शामिल रजिया सुल्ताना ने भी सिद्धू के साथ ही इस्तीफा दे दिया, सुल्ताना को सिद्धू का करीबी माना जाता है, वहीं राज्य कांग्रेस इकाई के महासचिव योगिन्दर ढिंगरा, कोषाध्यक्ष गुलजार, इंदर चहल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, बतादें की 28 सितंबर को प्रदेश में नए कैबिनेट के सदस्यों को विभागों का आवंटन किया गया था, इसके तुरंत बाद सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, सिद्धू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखा , बतादें कि सिद्धू ने अमरिंदर सिंह के साथ नेतृत्व को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद इसी साल जुलाई में पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष का पद सिद्धू ने संभाला था, हलाकि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ने खुद पार्टी आलाकमान पर अपमानित करने का आरोप लगाया था, इसके बाद अमरिंदर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था.