मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी पर बड़ा दुखद हादसा हो गया। शहर के पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत धंस गई और वहां मौजूद 50 से अधिक लोग उसमें गिर गए। जिस समय ये हादसा हुआ मंदिर में हवन के बाद कन्या पूजन चल रहा था। इस दुखद हादसे में अभी 13 लोगों की दर्दनाक मौत की जानकारी सामने आई है। हालांकि प्रशासन ने अभी मौत के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है। वहीं, मध्य प्रदेश सरकार ने इस इस हादसे के मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है

घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल

इंदौर के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए इस दर्दनाक हादसे से घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि अचानक क्या हो गया। फिर भी स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाई और दस लोगों को बाहर खींच लिया। घायलों को एप्पल हॉस्पिटल लेकर जाया जाया गया है। वहीं हादसे की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी मौके रहकर राहत एवं बचाव कार्य करवा रहे है।

हादसे में 13 की मौत

हादसे में 13 लोगों के मौत की सूचना है। इसमें 10 महिलाएं हैं तो 1 पुरुष। हालांकि प्रशासन ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है। घायलों को पास के एप्पल हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया है। जबकि गंभीर घायलों को एमवाय अस्पताल में ले जाया गया है। हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। हालांकि, पानी कम था, जिससे गिरने के बाद भी लोग अंदर खड़े दिखे। पर एक के ऊपर एक गिरने से लोग घायल हुए हैं।

10 फिट गहरे पानी में गिरे लोग

लोगों ने बताया कि जा गिरे लोग गिरे, ऊपर से मलबा गिरा। इस वजह से जो लोग नीचे गिरे, उनकी मौत हुई है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। प्रशासन अब बावड़ी का पानी खाली कराने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद फिर गिरे लोगों की तलाश की जाएगी। बताया जा रहा है कि टीम ने जो नजर आ रहे थे वे सभी शव निकाल लिए हैं।

मंदिर के अंदर बनी है बावड़ी

दरअसल, मंदिर में ही एक बावड़ी है, जिसकी छत धंस गई। उस समय मंदिर में हवन हो गया था और लोग बावड़ी पर बैठे थे। वजन बढ़ने से अचानक बावड़ी की छत भरभराकर ढह गई। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही नीचे गिर गए। गिरने वालों में कुछ बच्चियां भी बताई जा रही हैं। रामनवमी होने से मंदिर में भीड़ भी अधिक थी। राहत की बात यह है कि स्थानीय लोगों ने तत्काल सक्रियता दिखाई और करीब दस लोगों को बाहर निकाल लिया।

पीएम मोदी का बयान

हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और स्थिति की जानकारी ली. राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है. मेरी प्रार्थना उन सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है”.

सीएम शिवराज का बयान

हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिहं चौहान ने कहा कि हम सब पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. मैं लगातार संपर्क मे हूं. अभी तक कई लोग निकाले गए हैं. हमने बेहतर से बेहतर संसाधन लगाए हुए हैं, लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. अंदर फंसे सभी लोगों को निकालने में कामयाब होंगे”.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here