छत्तीसगढ़ में दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर मामले में सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान किया है, सीएम साय ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है, साथ ही मुकेश चंद्राकर के नाम से पत्रकार भवन का निर्माण कराने का ऐलान किया है, वहीं प्रदेश में निकाय चुनाव के आरक्षण पर कांग्रेस पर निशाना साधा , उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से आरक्षण और ओबीसी की विरोधी रही है।