देशभर में धूम मचा रही फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ अब मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. इस बीच प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज थम गया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री किए जाने पर सपा को करारा जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें- मिशन 2024! नवीन पटनायक से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, पटनायक बोले- गठबंधन पर नहीं हुई कोई बात

सपा के लोगों को क्यों दर्द हो रहा है- केशव

केशव मौर्य ने कहा, फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने पर सपा के लोगों को क्यों दर्द हो रहा है. ‘द केरला स्टोरी’ वो सच्चाई है जिसे हिंदुस्तान के एक-एक नागरिक को देखना चाहिए और देखकर स्वयं विचार करना चाहिए, केरल की जो परिस्थितियां हैं आज वो सच्चाई फिल्म के माध्यम से बाहर आई है, इसलिए सरकार ने इसे टैक्स फ्री किया है. ताकि लोग सच को जाने कि किस प्रकार केरल और अन्य प्रदेशों को निशाना बनाया जा रहा है. यूपी में तो इस साजिश के खिलाफ पहले ही कानून बनाया जा चुका है. केशव मौर्य ने कहा कि हम सभी लोग ये फिल्म देखेंगे, और लोगों को भी इसे देखना चाहिए.

इस फिल्म को देखने जरूर जाएं- केशव

डिप्टी सीएम ने विरोधी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि जो धर्मनिरपेक्षता वादी दल है जिनकी राजनीति ‘कुछ के साथ और कुछ के विकास’ पर निर्भर रहती है उन्हें ना ‘कश्मीर फाइल’ पसंद आई और ना ही ‘द केरला स्टोरी’. कुछ राज्य ऐसे हैं जो इस फिल्म को प्रसारित ना करने पर प्रतिबंध लगाने का काम कर रहे हैं, लेकिन BJP शासित यूपी, मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान किया है. मैं सबसे अपील करता हूं कि इस फिल्म को देखने जरूर जाएं और इस खतरे को समझे कि कैसे हिंदू संस्कृति को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान: कांग्रेस में फिर सामने आई अंतर्कलह, राहुल के दौरे के बीच पायलट का हल्ला बोल, CM गहलोत पर लगाया बड़ा आरोप

समाजवादी पार्टी ने क्या कहा?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बिना किसी का नाम लिए सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए हिंदी में ट्वीट कर कहा, “मनोरंजन’ को ‘मनोरंजन’ के लिए छोड़ दें और सिनेमा व साहित्य का प्रयोग अपने जहरीले एजेंडे को देश पर थोपने के लिए न करें.” उन्होंने हैशटैग ‘द केरला स्टोरी’ से किए गए अपने ट्वीट में कहा, “नफरत की कोख से उपजी कोई भी कला राष्ट्र और समाज के लिए विध्वंसकारी होगी.”

बता दें, विपुल अमृत शाह द्वारा निर्मित, सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और अदा शर्मा अभिनीत फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की कहानी महिलाओं के एक ऐसे कथित समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें धर्म परिवर्तन और आतंकवादी संगठन आईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: खरगोन में बड़ा हादसा, 50 फिट ऊंचे पुल से नीचे गिरी बस, 22 लोगों की मौत, 18 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here