लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है और सातवें चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है, आखिरी चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा, इस चरण में दुद्धी (अजजा) विधानसभा उप चुनाव के लिए भी मतदान होगा, सातवें चरण की इन सभी लोकसभा सीटों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं… इनमें 134 पुरुष और 10 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।
वहीं, सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा उप चुनाव में 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों में सभी राजनीतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी प्रतिबंधित रहेगी, इन 13 लोकसभा सीटों में से 11 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं, 2 आरक्षित हैं, अंतिम चरण में यूपी की 13 लोकसभा क्षेत्रों में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज शामिल हैं।