सोमवार को सुबह ईरान के यात्री विमान में बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद से हड़कंप मच गया, क्योंकि विमान दिल्ली एयरस्पेस की ओर आ रहा था, इसी बीच एरलाइंस की तरफ से विमान में बम होने का अलर्ट मिला, ईरानी पायलट ने तत्काल विमान को दिल्ली में उतारने की इजाजत मांगी, लेकिन दिल्ली ATS ने दिल्ली की बजाय जायपुर और चंडीगढ़ उतरने का विकल्प दिया ।

ईरानी विमान में बम होने की खबर

यह प्लेन ईरान, पाकिस्तान और भारत के हवाई क्षेत्र से गुजरता है और चीन जाता है, यह प्लेन दिल्ली में नहीं रुकता, सूत्रों के मुताबिक जैसे ही ईरानी विमान में बम होने की खबर मिली तुरंत भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं, भारतीय वायुसेना का सुखोई लड़ाकू विमान एक्टिव हो गए, ईरानी विमान के पीछे लगा दिए गए ताकि नजर बनी रहे और किसी अनहोनी को टाला जा सके।

चीन जा रहा था ‘महान प्लेन’

सूत्रों के मुताबिक मुताबिक ईरान का महान एयर विमान चीन के ग्वांगझाऊ जा रहा था, दरअसल ईरानी विमान पायलट के पास बम की धमकी भरा काल आया था, आनन फानन में ईरानी पायलट में बिमान को दिल्ली में उतारने की जिद करने लगा, हालांकि दिल्ली ATS ने विमान को जयपुर और दिल्ली में उतारने को कहा, लेकिन विमान के पायलट ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।

45 मिनट तक भारतीय वायुसीमा में था प्लेन

जानकारी के मुताबिक ईरान के महान एयर को भारतीय वायु-सीमा के बाहर पहुंचाया गया, भारत-चीन सीमा तक भारतीय वायुसीमा ने अपनी नजर बना रखी थी, ईरानी विमान करीब 45 मिनट तक भारतीय वायु-सीमा में था।

बम की सूचना फर्जी- ईरानी अधिकारी

सूत्रों के मुताबिक वायुसेना का लड़ाकू विमान एक सुरक्षित दूरी के साथ उस प्लेन पीछा करता रहा, हांलाकि बाद फ्लाइट में बम होने की पुष्टि नहीं हुई और विमान चीन की तरफ रवाना हो गया, इस दौरान ईरानी अधिकारियों ने बम की धमकी वाले कॉल को फर्जी बताया, तब ईरान के फ्लाइट को चीन बॉर्डर में घुसने की इजाजत दे दी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here