खरगोन में आंधी तूफान ने मचाई तबाही
खरगोन में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही

शनिवार से नौतपा शुरू हो चुका है, आज इसका दूसरा दिन है, नौतपा ने पहले दिन से ही अपना असर शुरू कर दिया, धरती में सूर्य का ताप बढ़ गया है, भीषण गर्मी पड़ रही है, लोगों का बाहर निकलना दुभर हो रहा है और मुश्किलें बढ़ गई, वहीं नौतपा के पहले दिन खरगोन में धरती आग की तरह तप रही है और तापमान में इजाफा हुआ, भीषण गर्मी से लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं।

दरअसल खरगोन में नौतपा के पहले दिन तेज आंधी-तूफान चली, जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, गांवों में पेड़-पौधे गिर गए, जिसने कई घरों को अपने आगोश में ले लिया तो कई माकान धाराशायी हो गए, घरों से टीन शेड के चद्दर हवाओं के साथ उड़ गए, यह आंधी-तूफान मोरदड, कमोदवाड़ा, मोरवा गांव के साथ अन्य गांवों में भी कच्चे मकानों की दीवारें गिर गई, जिससे करीब 12 लोग घायल हो गए, जिसमें से मोरदड गांव में एक ही परिवार के करीब 10 लोग दब गए, इनमे बच्चे-महिलाएं भी शामिल हैं, इन सभी घायलों को भीकनगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग का अमला मोरवा, मोरदड,कमोदवाड़ा सहित अन्य प्रभावित गांव पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया, वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here