मध्य प्रदेश विधानसभा में भी आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सांसद का मुद्दा गूंजा, विधानसभा के शीतकालीन सत्र में संसद की घटना पर विपक्ष ने जमकर सरकार को घेरा, जहां ध्यानाकर्षण के बाद विपक्ष के विधायकों ने संसद की घटना का मुद्दा उठाया और सदन में जमकर नारेबाजी की, भारी गहमागहमी के बाद शीतकालीन सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हो गई। सदन में हंगामे के बाद कार्यवाही को बिना राष्ट्रगान के ही स्थगित करनी पड़ी।
दरअसल यह पहला मौका है जो विधानसभा की कार्यवाही बिना राष्ट्रगान के स्थगित करना पड़ा।
दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहब अंबेडकर पर बयान दिया था, उसी बयान पर विपक्ष देशभर में इसका विरोध जाता रहा है, वही कांग्रेस ने विधानसभा में शाह के इस बयान पर जमकर हंगामा किया, इस दौरान विधानसभा में
कांग्रेस विधायक संविधान की कॉपी लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने
महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया, सरकार के खिलाफ विरोध जताया
विपक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता संसद में बदलाव करना चाहते हैं, जो बाबा साहब भीम राव आंबेडकर का अपमान करते हैं और विपक्ष को दबाना चाहते हैं।
जिसके बाद सदन में पक्ष विपक्ष के विधायकों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद हंगामा बढ़ता
देख विधानसभा का शीतकालीन सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित हो गई।